कुछ पौधे देखने में बेहद सुंदर होते हैं, लेकिन उनकी प्रकृति खतरनाक और जहरीली होती है। जैसे बेलाडोना, कास्टर प्लांट, जायंट हॉगवीड, और ओलेएंडर। ये त्वचा जलाने, जहरीले रसायन छोड़ने और जानलेवा असर डाल सकते हैं। इनके संपर्क से बचें और गलती से छूने या खाने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें
सावधान! दुनिया के सबसे खतरनाक फूल और पौधे, छूने से हो सकती है मौत
