सीरिया में असद शासन के पतन के एक महीने बाद, अब तक 1.25 लाख से अधिक शरणार्थी अपने देश वापस लौटे हैं. मगर, संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने चेतावनी दी है कि कई वर्ष सीरिया से बाहर गुज़ारने के बाद ये शरणार्थी उम्मीदों के साथ यहाँ आए थे, मगर फ़िलहाल उन्हें हताश परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.