संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गेयर पैडरसन ने अपनी सीरिया यात्रा के दौरान कार्यवाहक सत्ताधारी प्रशासन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की है और राजनैतिक बदलाव से गुज़र रहे देश व आम नागरिकों की साझा प्राथमिकताओं के लिए संयुक्त राष्ट्र के समर्थन को दोहराया है.
सीरिया: साझा प्राथमिकताओं को समर्थन देने के लिए, यूएन दूत ने जताई प्रतिबद्धता
