

(खबरें अब आसान भाषा में)
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) वोल्कर टर्क ने सूडान के ख़ारतूम नॉर्थ नामक शहर में आम नागरिकों को बिना सुनवाई के ही जान से मार दिए जाने की घटनाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है. ऐसे आरोप हैं कि सूडानी सशस्त्र बलों के सहयोगी लड़ाकों और हथियारबन्द गुटों ने इन हत्याओं को अंजाम दिया है.