
डब्ल्यूडबल्यूई की दुनिया में अंडरटेकर किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. इस रेसलर ने रिंग की दुनिया में लगभग 3 दशकों तक राज किया. रिंग में इसकी एंट्री स्पेशल होती थी.अमेरिका के इस सुपरस्टार रेसलर को द डेडमैन के नाम से रिंग में जाना गया. इसके पीछे की कहनाी भी बेहद दिलचस्प है. दुनिया के हर रेसलर इस खूंखार पहलवान के सामने आने से कतराते थे. अंडरटेकर का नाम डेडमैन क्यों पड़ा. वह रिंग में लोटा लेकर क्यों उतरते थे. इसके पीछे का रहस्य क्या है.