भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता इस साल अक्टूबर तक 13.5 प्रतिशत या 24.2 गीगावाट बढ़कर 203.18 गीगावाट हो गई है, जो पिछले साल इसी महीने में 178.98 गीगावाट थी। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।मंत्रालय ने कहा कि यह वृद्धि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के अनुरूप है। बयान के अनुसार, परमाणु ऊर्जा सहित कुल गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता इस साल अक्टूबर में बढ़कर 211.36 गीगावाट हो गई है, जो 2023 की समान अवधि में 186.46 गीगावाट थी।
बयान में कहा गया, समीक्षाधीन अवधि में सौर क्षेत्र में 20.1 गीगावाट (27.9 प्रतिशत) की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। सौर ऊर्जा क्षमता बढ़कर 92.12 गीगावाट हो गई है, जो पिछले साल इसी महीने में 72.02 गीगावाट थी। कार्यान्वयन के अधीन और निविदा वाली परियोजनाओं सहित संयुक्त कुल सौर क्षमता अब अक्टूबर में 250.57 गीगावाट है, जो पिछले वर्ष इसी समय 166.49 गीगावाट थी। पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए स्थापित कुल क्षमता 7.8 प्रतिशत बढ़कर 47.72 गीगावाट हो गई।
बयान के अनुसार, इस साल अप्रैल से अक्टूबर तक भारत ने 12.6 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता जोड़ी। अकेले अक्टूबर में 1.72 गीगावाट क्षमता स्थापित हुई जो अक्षय ऊर्जा की ओर त्वरित बदलाव को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें: गद्दार कहने पर भड़के CM एकनाथ शिंदे, काफिला रोक कांग्रेस ऑफिस पहुंचे