Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। अखिलेश यादव ने कथित तौर पर मठाधीशों की तुलना माफियाओं से की है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है। बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ने वाले लोग हैं।
अखिलेश यादव को जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कहते हैं- ‘अखिलेश यादव को मठ मंदिर और माफिया में फर्क नहीं पता। वो लोग माफिया की कब्र पर फातिया पढ़ने वाले लोग हैं। सपा के डीएनए में अपराध और माफिया है।’ डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा की सरकार जब जब आई अपराधी-माफिया संरक्षण पाते रहे हैं, हमारी सरकार में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस है।
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश को जवाब
सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भी ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को जवाब दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर की घटना में एक आरोपी मुठभेड़ में मारा गया है। अन्य अपराधी पकड़े गए हैं, उन्हें अदालत के जरिए हम कठोर दंड दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया?
अखिलेश यादव गुरुवार को सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि BJP ने उत्तर प्रदेश को फर्जी मुठभेड़ों की राजधानी बना दिया है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर को लेकर के झूठी कहानी पढ़ी जा रही है। झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं। रात में उठक मार दिया। सरकार की होशियारी देखिए चप्पल में एनकाउंटर हो रहा है। अखिलेश ने आरोप लगाए कि, ‘उत्तर प्रदेश में कई मुठभेड़ों पर उंगलियां उठ रही हैं। सरकार ने कई मुठभेड़ों में PDA परिवारों के लोगों को निशाना बनाया है।’ इसी दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा अंतर नहीं होता है। इसी टिप्पणी पर अब सियासी हंगामा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की हो गई फजीहत, ‘ए’ पर ही अटक गए तो बीजेपी लेने लगी मजे