Uttar Pradesh News: लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर JPNIC (जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) फिर सियासी लड़ाई का अखाड़ा बन गया है। हंगामा देर रात से ही शुरू हो गया, जहां समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव वहां गए। उन्होंने JPNIC जाने का फैसला लिया था और प्रशासन को जानकारी भी दी, लेकिन उसके पहले ही JPNIC के गेट को टिन शेड से ढक दिया गया। मसलन अखिलेश यादव को गेट से ही लौटना पड़ा। ठीक उसके पहले अखिलेश यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए टीन शेड पर ही पेंट से ‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद’ लिखवा दिया।
अखिलेश यादव के आने से पहले जब JPNIC के गेट को टीन शेड से पाट दिया गया था तो उसके बाहर पेंट से लिखवाया गया था कि यहां कार्य निर्माणाधीन है। सपा प्रमुख अखिलेश ने जब मौके पर पहुंचने के बाद वहां पेंटर को देखा तो अपने कार्यकर्ताओं से उसे जाने के लिए कहा। वीडियो में देखा गया कि अखिलेश यादव उस पेंटर से ब्रश और पेंट भी मांगते हैं और सपा कार्यकर्ताओं से कहते हैं कि यहां पर लिख दो- ‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद’। अखिलेश का आदेश मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं ने वहां ‘समाजवादी पार्टी जिंदाबाद’ लिख दिया और साथ ही कार्य निर्माणाधीन जहां लिखा था, उसे भी मिटा दिया।
अखिलेश ने गेट ढकने पर सरकार की आलोचना की
हालांकि अखिलेश यादव के JPNIC जाने से ही हंगामा खड़ा हो गया। अखिलेश यादव ने टीन की चादरों से गेट को बंद करने के लिए सरकार की आलोचना की। सपा प्रमुख ने कहा, ‘सरकार टीन की बाउंड्री बनाकर कुछ छिपाना चाहती है। वो हमें एक महान नेता का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं? ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। हर साल जयप्रकाश नारायण जयंती पर सपा के कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा होते थे और उन्हें श्रद्धांजलि देते थे, सरकार क्यों छिपाना चाहती है?’ अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि ये निर्माणाधीन नहीं है, इसे बेचा जाएगा।
JPNIC जाने पर अड़े हैं अखिलेश यादव
अखिलेश यादव अभी भी लखनऊ के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जाकर जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पर अड़े हैं। अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो JPNIC जाकर रहेंगे और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सपा प्रमुख ये भी आरोप लगा रहे हैं कि भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है। पिछली बार की तरह समाजवादी लोग कहीं जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने ना चले जाएं, इसीलिए उन्हें रोकने के लिए हमारे निजी आवास के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है।
यह भी पढे़ं: मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अफजाल अंसारी ने खोला राज