शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के पूर्व नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को खुली चुनौती दी। ठाकरे ने शिंदे को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह ‘मर्द की औलाद’ हैं, तो उन्हें ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को अलग रखना चाहिए और आकर उनसे लड़ना चाहिए। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है
‘अगर आप मर्द की औलाद हैं…’: उद्धव ठाकरे की एकनाथ शिंदे को खुली चुनौती, जानें क्या है वजह
!['अगर आप मर्द की औलाद हैं...': उद्धव ठाकरे की एकनाथ शिंदे को खुली चुनौती, जानें क्या है वजह 1 EknathShinde UddhavThackeray](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/EknathShinde_UddhavThackeray-SFJx1p.jpeg)