Neena Gupta and Viv Richards love story : नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं और 65 साल की उम्र में भी अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बना रही हैं. उनकी चर्चा हमेशा ही वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के साथ रिश्ते को लेकर होती है. बिना शादी के नीना प्रेग्नेंट हुई और बच्ची को भी जन्म दिया. बच्ची को रखने के लिए विव ने ही नीना को मनाया था.