अगले महीने तक जारी रहेगी वोलैटिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग एक सनराइज सेक्टर, एक्सपोजर बनाए रखें

trideep Bhattacharya 7V6CJI

त्रिदीप ने कहा अमेरिका में ट्रंप के आने के बाद से एक बड़ा बदलाव हुआ है। उसका असर हमें 28 जनवरी के बाद ज्यादा अच्छी तरह से समझ में आएगा। ऐसे में अगले 1-2 महीने हमें बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में जिन वजहों से अर्निंग पर दबाव बना था वो वजहें अब हल्की पड़ रही हैं