अगले हफ्ते खुलेंगे ये 6 IPO, रहें तैयार!

0802 VIKRANT THUMB 378x213 X521RF

अगर आप शेयर बाजार में नए निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो अगला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है! अगले हफ्ते 9 से 15 फरवरी के बीच कुल 6 आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से 2 आईपीओ मेनबोर्ड के हैं। वहीं 4 SME IPO हैं। इसके साथ ही अगले हफ्ते 6 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्ट भी होने वाली है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते के बड़े IPO अपडेट्स