प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते 3 नई कंपनियों के IPO लॉन्च होने वाले हैं। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO भी शामिल है। इन कंपनियों के फंड का साइज पिछले कुछ कुछ हफ्तों में लॉन्च हुए IPOs के मुकाबले कम होगा। हालांकि, इक्विटी मार्केट में सुस्त सेंटीमेंट के बावजूद गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं। इन कंपनियों का टारगेट अगले हफ्ते IPO के जरिये 1,173.3 करोड़ रुपये जुटाना है, जबकि पिछले हफ्ते 18,500 करोड़ रुपये के IPO लॉन्च हुए, जिनमें स्विगी का 11,327 करोड़ रुपये का IPO भी शामिल है।