PI Industries पर Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने STBT कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि सोमवार को कमाई के लिए PI Industries के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 3500 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 3616 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। हालांकि इसमें 3665 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए