Stock Market: शेयर बाजार पिछले काफी समय से चलने का नाम ही नहीं ले रहा। हालिया गिरावट ने निवेशकों की दिल की धड़कनें बढ़ा दी है। हर कोई यही सोच रहा है – क्या यह गिरावट बस एक छोटा सा झटका है या फिर किसी बड़ी मंदी की शुरुआत? आने वाले दो महीनों में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? क्या निवेशकों को राहत मिलेगी, या गिरावट का यह दौर जारी रहेगा?
अगले 2 महीने में कहां जाएगा शेयर बाजार?
