CLSA के टॉप चार्टिस्ट लॉरेंस बालांको ने कहा कि निफ्टी अगले 20 कारोबारी सत्रों में 23,300 के स्तर तक गिर सकता है। इसका मतलब है कि मंगलवार 22 अक्टूबर को निफ्टी 24,470 के स्तर पर बंद हुआ था और अब इसमें उस स्तर से 1,000 से अधिक अंकों की गिरावट आ सकती है
अगले 20 दिन में 1,000 अंक और गिर सकता है निफ्टी, PSU स्टॉक्स में सबसे अधिक जोखिम: CLSA चार्टिस्ट
![अगले 20 दिन में 1,000 अंक और गिर सकता है निफ्टी, PSU स्टॉक्स में सबसे अधिक जोखिम: CLSA चार्टिस्ट 1 sensexdown dGyEMt](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/sensexdown-dGyEMt.jpeg)