सुशील केडिया ने कहा कि ट्रंप गद्दी संभालते ही बड़े कठोर निर्णय ले सकते हैं या फिर कोई बड़ी ग्लोबल घटना घट सकती है। ये आने वाला समय ही बताएगा। अमेरिका में वोलैटिलिटी इंडेक्स भी जंप मारने को तैयार है। यूएस बॉन्ड यील्ड कभी की तेजी पकड़ सकती है। क्रूड का चार्ट भी बड़ा खतरनाक दिख रहा है