विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने हफ्ते के दौरान भारतीय बाजारों से पैसे निकालना जारी रखा। उन्होंने 20,024.27 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। हालांकि इसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा की गई। उन्होंने 22,914.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। अब तक इस महीने में, FII ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि DII ने 97,090.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।