कई लोग अच्छी इनकम के बावजूद पर्याप्त सेविंग्स नहीं कर पाते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी इनकम इतनी नहीं है कि सेविंग्स की जाए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी सोच सही नहीं है। सेविंग्स दरअसल एक आदत है। यह आदत जितनी जल्द लग जाए उतना अच्छा है
(खबरें अब आसान भाषा में)