अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका कोर्ट में मंजूर, अदालत ने सभी पक्षकारों को भेजा नोटिस

Court 4pnPCg

राजस्थान के अजमेर में मौजूद प्रसिद्ध दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को निचली अदालत ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए 20 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। याचिका पर 27 नवंबर को अजमेर पश्चिम सिविल जज सीनियर डिविजन मनमोहन चंदेल की कोर्ट ने सुनवाई की। इस दौरान वादी याचिकाकर्ता के वाद पर जस्टिस मनमोहन चंदेल ने संज्ञान लेते हुए दरगाह कमेटी ,अल्पसंख्यक मामलात व एएसआई को समन नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और अगली तारीख पर पेश रहने को बुलाया