प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की अपराध से अर्जित संपत्तियों की कुर्की के क्रम में शुक्रवार को नैनी थानाक्षेत्र में दो भूखंडों की कुर्की की जिसकी अनुमानित कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी -सिविल लाइंस) श्वेताभ पांडेय ने बताया कि माफिया अतीक अहमद ने इन भूखंडों को अपने परिचित श्याम जी सरोज के नाम खरीदा था जो लगभग 1344 वर्ग मीटर है और इनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब छह करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि अतीक अहदम द्वारा अपराध से अर्जित धन और रसूख से अर्जित अचल संपत्ति की कुर्की ‘गैंगस्टर एक्ट’ की धारा 14(1) के तहत की गई है जिसके उपरांत यहां बोर्ड लगाया गया है और नैनी थाने के निरीक्षक को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया है।
कुर्की के दौरान पुलिस ने लोगों को सचेत किया कि यदि इस परिसर में कोई भी व्यक्ति अनधिकृत प्रवेश करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में नामजद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पिछले वर्ष 15 अप्रैल को प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।