
यूपी पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी बड़ी जानकारी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले गिरफ्तार गुर्गे शमशाद ने कई राज खोले हैं। पुलिस के मुताबिक शमशाद कुछ महीने पहले दिल्ली के पास शाइस्ता से मिला था। इस मुलाकात के लिए अतीक के गुर्गे शमशाद को लेकर शाइस्ता के पास गए थे। हालांकि मुलाकात कराने वाले सभी गुर्गे अभी जेल में बंद हैं।
लंबे समय से यूपी एसटीएफ को चकमा देकर फरार चल रही माफिया अतीक अहमद के पत्नी और मोस्टवांटेड शाइस्ता परवीन के बारे में पता चल गया है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले जिंदा बम के साथ गिरफ्तार हुआ बमबाज शमशाद ने पुलिस के सामने अपना मुंह खोल दिया है। उसने बताया कि कुछ महीने पहले वो दिल्ली में शाइस्ता से मिला था।
CCTV फुटेज में शमशाद के साथ दिखी लेडी डॉन शाइस्ता
गिरफ्तार शमशाद ने सभी गुर्गों के नाम पुलिस को बता दिए हैं। कुछ सीसीटीवी फुटेज में भी शमशाद को शाइस्ता के साथ देखा गया था। वहीं शमशाद ने अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी से जुड़ी अहम जानकारी दी है।
एक दूसरे से लगातार संपर्क में शाइस्ता और जैनब
पुलिस का मानना है कि तीनों लेडी डॉन एक-दूसरे के संपर्क में बनी हुई है। अब पुलिस को पूछताछ में मिली जानकारी को आधार बनाकर कुछ खास जगहों पर तलाश की जा रही है। पुलिस एनसीआर के आसपास के इलाकों में तीनों लेडी डॉन की तलाश कर रही है।
शाइस्ता पर है 50 हजार का इनाम
शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है, जबकि जैनब आयशा पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इन सभी को उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाया गया था। उमेश पाल की हत्या बीते साल फरवरी में हुई थी। जिसमें अतीक अहमद और अशरफ को आरोपी बनाया गया था। बाद में अतीक-अशरफ की भी हत्या हो गई थी।
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में सिमन, नाखून में चमड़ी…सबूत दे रहे गवाही, फिर भी कह रहा दरिंदा- बेगुनाह हूं मैं