अतुल सुभाष से हर महीने 40 हजार मांगने वाली निकिता खुद कितना कमाती थी? सैलरी जान लगेगा झटका!

atul subhash and nikita singhania 1734237657585 16 9 LASiAv

Nikita Singhania: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी (Atul Subhash Suicide Case) मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। अतुल सुभाष का सुसाइड वीडियो वायरल होने के बाद से ही निकिता सिंघानिया को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

अतुल सुभाष ने मौत को गले लगाने से पहले सोशल मीडिया पर 90 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी समेत उसके घरवालों पर लगाया था। अतुल ने कहा था कि कैसे वो खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत कई केस दर्ज होने पर ये बड़ा कदम उठा रहे हैं। 

अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की नौकरी

अतुल सुभाष ने अपने आखिरी वीडियो में आरोप लगाया था कि कैसे उसके ससुरालवाले उससे पैसे ऐंठने के लिए तरह-तरह के तरीके निकाल रहे थे। एआई इंजीनियर ने दावा किया कि निकिता ने भत्ते के तौर पर उनसे तीन करोड़ रुपये मांगे थे। वह हर महीने 40 हजार रुपये गुजारा भत्ता मांगती। यहां हैरानी वाली बात ये है कि खुद निकिता सिंघानिया भी आईटी फील्ड में है और एसेंचर इंडिया (Accenture India) में सीनियर एआई इंजीनियरिंग कंसल्टेंट की नौकरी कर रही है।

निकिता सिंघानिया कितना कमाती है?

भारत में एआई इंजीनियर की सैलरी की बात करें तो ये आमतौर पर 10-20 लाख रुपये सालाना होती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में निकिता सिंघानिया की सैलरी को लेकर भी तरह-तरह के दावे किए गए हैं। अगर एसेंचर इंडिया के सैलरी मानकों को देखा जाए तो ये औसत 11-16 लाख रुपये सालाना हो सकती है। हालांकि, अभी तक निकिता की सैलरी की पुष्टि नहीं की जा सकती लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि वो अपनी नौकरी से अच्छा-खासा कमा लेती होगी।

निकिता सिंघानिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

इस बीच, बेंगलुरु के डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार ने बताया कि आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को भी प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढे़ंः BREAKING: अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साला गिरफ्तार, प्रयागराज से मां; गुरुग्राम से निकिता को पकड़ा