‘अनगिनत बातों और यादों से भरा है मन’, रतन टाटा की मौत पर भावुक हुए PM मोदी, शेयर की पुरानी तस्वीरें

ratana tata ka nathhana para paema matha na jataya shaka 1728500192049 16 9 EbGwqB

भारत के रतने कहे जाने वाले उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा का आज यानि 9 अक्टूबर को निधन हो गया। गरीबों के मसीहा और अरबपति रतन टाटा की मौत की खबर से देशभर में शोक का माहौल है। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। देश के बिजनेस टॉयकून की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक जताया है।

पीएम मोदी ने लिखा, “श्री रतन टाटा जी के सबसे अनोखे पहलुओं में से एक था बड़े सपने देखने और दूसरों की मदद करने का उनका जुनून। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे थे। मेरा मन श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत मुलाकातों से भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैं उनसे अक्सर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनके दृष्टिकोण बहुत समृद्ध करने वाले लगे। जब मैं दिल्ली आया, तब भी ये मुलाकातें जारी रहीं। उनके निधन से बेहद दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

प्रधानमंत्री ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “श्री रतन टाटा जी का सबसे अनोखा पहलू था बड़े सपने देखने और दूसरों को कुछ देने का उनका जुनून। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे थे।”

‘उनकी अनगिनत बातों से भरा है मन’: PM मोदी

पीएम मोदी ने भावुक होकर लिखा, “श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत बातचीत से मेरा मन भरा हुआ है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैं उनसे अक्सर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनके दृष्टिकोण बहुत समृद्ध करने वाले लगे। दिल्ली आने पर भी ये बातचीत जारी रही। उनके निधन से बेहद दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

राजनाथ सिंह ने भी व्यक्त किया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए लिखा, “श्री रतन टाटा के निधन से दुखी हूं। वे भारतीय उद्योग जगत के एक ऐसे दिग्गज थे जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए कहा, “टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से दुखी हूं। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन भारतीय उद्योगों के अग्रणी नेता और जनहितैषी परोपकारी व्यक्ति थे। उनका निधन भारतीय व्यापार जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति होगी। उनके परिवार के सभी सदस्यों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “आज मां भारती ने रतन टाटा जी के रूप में अपना एक महान सपूत खो दिया है। इस दु:खद समाचार से हृदय द्रवित है, मन उदास है। रतन जी देश के ‘रत्न’ थे। उन्होंने भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वह देश के विकास के लिए सदैव समर्पित रहे और समाज में बेहतर बदलाव के लिए कई अभूतपूर्व कार्य किए। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। वह सदैव हमारी यादों में रहेंगे।”

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: घड़ी थम गई है, ‘टाइटन’ चला गया, दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन