
Anmol Bishnoi: भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मोस्ट वांटेड और गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को पकड़कर जल्द भारत लाया जा सकता है। मुंबई पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है। अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिका ने पिछले दिनों मुंबई पुलिस को खबर दी थी। अभी मुंबई की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी समेत कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़े अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक विशेष अदालत ने 16 अक्टूबर को पुलिस के आवेदन को मंजूरी दे दी है और जल्द ही जरूरी दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने केंद्र सरकार से भी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर अनुरोध किया है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में अनमोल के अमेरिका में होने की पुष्टि की थी।
NIA का मोस्ट वांटेड है अनमोल बिश्नोई
अनमोल बिश्नोई राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। पिछले दिनों मुंबई में हुए हाईप्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद NIA ने अनमोल बिश्नोई को अपनी मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया था। उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की पेशकश की थी।
अमेरिका में रहकर चलाता है भाई लॉरेंस का गैंग
दावा है कि पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला अनमोल बिश्नोई अभी अमेरिका में रहता है और वहीं से लॉरेन्स बिश्नोई के गैंग को गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर चला रहा है। अनमोल का असली नाम भानु है, जिसका जिक्र NIA ने भी किया है। अनमोल जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर 2021 को वो जमानत पर रिहा हुआ। उसके बाद फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था।
यह भी पढे़ं: सुन लॉरेंस बिश्नोई, सलमान भाई को कुछ हुआ तो तेरी…यूपी के इमरान ने गैंगस्टर को दी खुली धमकी; गिरफ्तार
अनमोल बिश्नोई की ‘क्राइम कुंडली’ (Anmol Bishnoi Criminal Record)
अनमोल बिश्नोई पर 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ने ली थी। बताया जाता है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई शामिल था। उसने विदेश में बैठकर पूरी साजिश में गोल्डी और रोहित गोदारा के साथ प्लानिंग की थी।
NIA ने अनमोल के खिलाफ 26 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज किया था। उसके पहले 4 अगस्त 2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 17, 18 और 18बी के तहत FIR लिखी थी। NIA के मुताबिक, भारत और विदेशों में क्रिमिनल सिंडिकेट और गैंग की साजिशों से संबंधित घटनाओं में अनमोल का नाम जुड़ा था। गैंग और सिंडिकेट का काम धन जुटाना, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में घटनाओं को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती करना था। इन सदस्यों ने लोगों को दहशत फैलाने के लिए बड़े-बड़े लोगों की टारगेट किलिंग शुरू की और भयानक जघन्य अपराधों को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आया अनमोल बिश्नोई का नाम
12 अक्टूबर 2024 को हुए एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री सिद्दीकी के हत्याकांड में एक-एक कड़ी को जोड़ने में लगी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को हाल ही में पता चला कि तीन शूटर्स ने वारदात से पहले कथित तौर पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई से बात की थी। ऐसा संदेह है कि अनमोल ने उन्हें (शूटर्स) ऐप के जरिए सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें भेजी थीं।
यह भी पढे़ं: महाराष्ट्र चुनाव में लॉरेंस बिश्नोई की होगी एंट्री? उत्तर भारतीय विकास सेना अध्यक्ष ने भेजा फॉर्म