अनूपपुर में गैस कांड: सोडा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव;12 लोग अस्पताल में भर्ती

chlorine gas leaked 1726941367387 16 9 H1lfvX

 मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार को ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) के एक कारखाने में क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन करीब 20 लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की, एक अधिकारी ने यह जानकारी दी, अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया।

तुरंत रिसाव को बंद कराया गया

अनूपपुर के जिलाधिकारी हर्षल पांचोली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अमलाई स्थित कारखाने में रात करीब आठ बजे रिसाव का पता चला। उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने तुरंत रिसाव को बंद करा दिया, लेकिन करीब 20 लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और 12 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  क्या है QUAD? जिसमें भाग लेने PM मोदी पहुंचे अमेरिका, कब हुई स्थापना, क्या है मकसद; जानिए सबकुछ

यह भी पढ़ें:  RRB NTPC Recruitment 2024: खुशखबरी! रेलवे में 3000 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन