अनेक प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में 1.68 लाख लोगों की मौत हुई: गडकरी

gadkari at press conference bf8c3014 dcd1 11e7 ad52 47d546f3ccd3 169721694122416 9 1dizJm

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद देश में सड़क हादसों में एक साल के भीतर 1.68 लाख लोगों की मौत हुई और मरने वालों में 60 प्रतिशत युवा थे।

उन्होंने सदन में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि यह स्थिति दुखद है और इसे रोकने के लिए समाज को भी सहयोग करना होगा। गडकरी ने कहा, ‘‘दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कोशिश करने के बावजूद एक साल में 1.68 लाख मौत हुई हैं……ये लोग दंगों में नहीं, सड़क हादसों में मारे गए।’’

उन्होंने कहा कि मरने वालों में 60 प्रतिशत लड़के-लड़कियां थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं महाराष्ट्र (विधान परिषद) में नेता प्रतिपक्ष था तो सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और मेरी चार जगह हड्डी टूट गई थी। मैं इस स्थिति को समझता हूं।’’

मंत्री ने सांसदों का आह्वान किया कि वे भी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बढ़चढ़कर सहयोग करें।

ये भी पढ़ें- ठाणे में ट्रेन से कटकर 2 युवकों की मौत, पटरी पार करते समय हुआ हादसा