अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा जारी उस कार्यकारी आदेश की निन्दा की है, जिसमें आईसीसी पर दंडात्मक प्रतिबन्ध थोपे गए हैं. कोर्ट ने कहा है कि इस आदेश के ज़रिये, उसकी स्वतंत्रता व निष्पक्ष न्यायिक कार्रवाई को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की गई है.
अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने अमेरिका द्वारा थोपी गई पाबन्दियों की निन्दा की
![अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने अमेरिका द्वारा थोपी गई पाबन्दियों की निन्दा की 1 image560x340cropped Thdq9b](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/image560x340cropped-Thdq9b.jpeg)