आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) का इरादा अपने एग्री-टेक इकोसिस्टम ITCMAARS के जरिये 4,000 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) की मदद करना है। इसका मकसद 1 करोड़ किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं, बाजार की पहुंच और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना है। सिगरेट से कंज्यूमर गुड्स तक बेचने वाले यह कारोबारी ग्रुप अपने एग्री-बिजनेस एक्सपैंशन के तहत ITCMAARS (मेटा मार्केट फॉर एडवांस्ड एग्रीकल्चरल सर्विसेज) का इस्तेमाल कृषि उत्पादनों के लिए ई-मार्केट की डिलीवरी सुनिश्चित करेगा।
अपने एग्री-टेक इकोसिस्टम के जरिये 2030 तक 4,000 FPOs की मदद करेगी ITC
![अपने एग्री-टेक इकोसिस्टम के जरिये 2030 तक 4,000 FPOs की मदद करेगी ITC 1 itc wBcjzE](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/itc-wBcjzE.jpeg)