Hair care tips in hindi: अक्सर लोग अपने ड्राई बालों से परेशान रहते हैं। बता दें कि इस समस्या को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। यदि आप ड्राई बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं तो आप इन उपायों को अपने दिनचर्या में जोड़ सकते हैं।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ड्राई बालों को सिल्की कैसे बनाएं। पढ़ते हैं आगे…
बालों को सिल्की कैसे बनाएं?
- आप अपने बालों में नारियल का तेल लगाएं। नारियल के तेल के अलावा आप ऑलिव ऑयल या बादाम का तेल भी लगा सकते हैं। ये दोनों ही सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं। वहीं इनके अंदर विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो ना बालों को कोमल बना सकते हैं बल्कि शाइनी भी बनाते हैं। ऐसे में ये बालों को झड़ने से भी रोक सकते हैं।
- आप अपने बालों में शहद और केले का मास्क लगाएं। इसके अलावा आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह मास्क न केवल आपके बालों के लिए बेहतर होगा बल्कि इससे जड़ों से संबंधित कई समस्याएं भी दूर होगी। ऐसे में आप एक कटोरी में दही को मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। इससे अलग आप केले और शहद को मिक्स करके जड़ों में लगाएं। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
- व्यक्ति को हेल्दी डाइट भी लेनी चाहिए। हेल्दी डाइट के रूप में आप हरी सब्जियां, नट्स और सीड्स को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना सकते हैं। ये तीनों ही सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं और इनके सेवन से बालों को भी अच्छा और सिल्की बनाया जा सकता है।
नोट – यहां दिए गए बिंदुओं से पता चलता है कि ड्राई बालों को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। लेकिन यदि आपको जड़ों से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो इनका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्टी की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें – शहद के साथ भूलकर भी ना खाएं यह चीज, सेहत के लिए हानिकारक