अफ़ग़ानिस्तान: तालेबान के सख़्त क़ानूनों की छाया में, संकट गहराने की चेतावनी

image560x340cropped kub1o9

अफ़ग़ानिस्तान में यूएन की विशेष प्रतिनिधि का कहना है कि सत्तारूढ़ तालेबान प्रशासन ने देश में इस्लामी क़ानून की सख़्त व्याख्या को थोपा है, जिससे हाल के दशकों में पहली बार स्थिरता तो नज़र आई है, मगर स्थानीय आबादी, विशेष रूप से महिलाओं के लिए संकट और गहराने की आशंका है.