अफ़ग़ानिस्तान: तालेबान शासन ने, 20 वर्षों की स्थिर शैक्षणिक प्रगति को कर दिया ख़त्म

image560x340cropped 7WvJN2

अफ़ग़ानिस्तान दुनिया भर में एकमात्र ऐसा देश है, जहाँ महिलाओं व लड़कियों को माध्यमिक व उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर प्रतिबन्ध है. तालेबान शासन के तीन वर्षों ने, पिछले 20 वर्षों में हासिल की गई शिक्षा प्रगति को लगभग ख़त्म कर दिया है.