अफ़ग़ानिस्तान: महिलाओं को ‘अशक्त, अदृश्य’ बनाने वाला क़ानून वापिस लेने की मांग

image560x340cropped s1HLEo

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने गहरी चिन्ता जताई है कि अफ़ग़ानिस्तान में सत्तारूढ़ तालेबान प्रशासन द्वारा ऐसे क़ानून अपनाए जा रहे हैं, जिनसे महिलाओं की आवाज़ को दबाया और सार्वजनिक जीवन में उनकी उपस्थिति मिटाई जा रही है. उन्होंने ऐसे सभी दमनकारी क़ानूनों व नीतियों को तत्काल वापिस लिए जाने का आग्रह किया है.