संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने छह अफ़्रीकी देशों में एमपॉक्स के संक्रमण मामलों की रोकथाम के लिए क़रीब 5.9 करोड़ डॉलर की अपील जारी की है. सर्वाधिक प्रभावित देशों में बुरुंडी भी है, जहाँ युवा आबादी इस बीमारी की चपेट में है.
अफ़्रीका में एमपॉक्स के प्रकोप को रोकने के लिए, UNICEF की 5.8 करोड़ डॉलर की अपील
![अफ़्रीका में एमपॉक्स के प्रकोप को रोकने के लिए, UNICEF की 5.8 करोड़ डॉलर की अपील 1 image560x340cropped KoeeMi](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-KoeeMi.jpeg)