अब एक साथ बुक कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो और नमो भारत के टिकट, शुरू हुई नई सुविधा

delhi metro s yellow line to face disruptions till november 19 1731610315331 16 9 rvsAff

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने सोमवार को एक एकीकृत क्यूआर-टिकटिंग प्रणाली शुरू की, जिससे यात्री अपने संबंधित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से दोनों परिवहन सेवाओं के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। आरआरटीएस के एक बयान में कहा गया है।

बयान में कहा गया है कि यात्री अब आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) कनेक्ट ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड टिकट और डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से नमो भारत क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो दोनों प्रणालियों में निर्बाध टिकटिंग संभव हो सकेगी।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने एकीकृत टिकट प्रणाली की आधिकारिक शुरुआत की।

बयान में कहा गया है कि एक दूसरे की पूरक दोनों प्रणालियां मेट्रो और आरआरटीएस यात्रा विकल्पों को एक ही डिजिटल मंच में एकीकृत करती हैं, जिससे एक कुशल आवागमन नेटवर्क का निर्माण होता है।

इस एकीकरण से एनसीआरटीसी और डीएमआरसी दोनों स्टेशनों पर कतारें कम होने और डिजिटल लेनदेन और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा विकल्पों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशन पर मिलेंगे अब व्यापार मेले के टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

 

प्रातिक्रिया दे