Anurag Thakur Attacks on Rahul Gandhi : कांग्रेस लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) इस वक्त अमेरिका दौरे पर हैं। पुराने इतिहास को दोहराते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेशी धरती पर एक बार फिर भारत (India) को लेकर विवादित बयान दिया है।
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के अमेरिका ( America ) में भारत में सिखों के उत्पीड़न वाले बयान पर बवाल लगातार जारी है। तमाम सिख नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस ( Congress ) पर निशाना साध रहे हैं। वहीं उन्होंने आरक्षण को लेकर भी विवादित बयान दिया है। इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने राहुल (Rahul) पर हमला बोला है और बड़ा खुलासा किया है।
राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का तंज
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) विदेश में भारत को बदनाम करने का एजेंडा चलाते हैं। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है। अनुराग ठाकुर ने कहा-
राष्ट्र का विरोध करने लगे
अनुराग ठाकुर ने कहा-
भारत में सिखों के उत्पीड़न की कही बात
दरअसल राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने अमेरिका में अपने एक भाषण के दौरान भारत (India) में सिखों (Sikh) के उत्पीड़न की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि भारत (India) में सिखों को पगड़ी पहनने और गुरुद्वारे जाने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने काफी कुछ कहा है, जिसकी लगातार आलोचना की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों की प्रॉपर्टी… Vinesh Phogat के पास कितनी धन-दौलत? किया खुलासा