अब बिहार में होंगे इंटरनेशनल और IPL मैच, मोईनुल हक स्टेडियम का होगा कायाकल्प
December 12, 2024
Moinul Haque Stadium : पटना का मोईनुल हक स्टेडियम अब बीसीए या यूं कहे कि बीसीसीआई के अधीन होगा. बीसीए की देखरेख में बीसीसीआई इस स्टेडियम को इंटरनेशनल मानकों वाला स्टेडियम बनाएंगी, जिसमें आईपीएल, इंटरनेशनल मैच सहित सभा तरफ के मुकाबले हो पाएंगे.