अब आप जल्द ही अपने इलाके के कैफे में खाने के साथ बीयर या वाइन का आनंद ले सकेंगे। राज्य की नई आबकारी नीति के तहत यूपी के चार शहरों में रेस्तरां मालिक सिर्फ 4 लाख रुपये में लाइसेंस ले सकते हैं, जबकि सामान्य बार या पब को 10 से 15 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं
अब रेस्टोरेंट्स और कैफे में कॉफी के साथ मिलेगी बीयर भी, बार लाइसेंस की जरूरत नहीं, आ गया नया नियम
![अब रेस्टोरेंट्स और कैफे में कॉफी के साथ मिलेगी बीयर भी, बार लाइसेंस की जरूरत नहीं, आ गया नया नियम 1 Restaurants udt7T4](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/Restaurants-udt7T4.jpeg)