सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट के शेयरों का प्रदर्शन इस साल भी शानदार रहा है। 2024 में यह 172 फीसदी चढ़ा है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 348 फीसदी रहा है। हालांकि, 1 नवंबर को स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 1,770 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तारीख 5 नवंबर है
अब सिर्फ 10% प्राइस चुकाकर इस मल्टीबैगर स्टॉक को आप खरीद सकते हैं
![अब सिर्फ 10% प्राइस चुकाकर इस मल्टीबैगर स्टॉक को आप खरीद सकते हैं 1 stocks54 B2vPfB](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/stocks54-B2vPfB.jpeg)