ड्रग्स के खिलाफ सरकार ने एक्शन तेज कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने 2 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 5600 और 2 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। ये पूरी ड्रग्स एक ही रैकेट की थी। अब नशे पर पूरी तरह से नकेल कसने ते लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जल्द ही भारत के 10 राज्यों में अपनी नई युनिट शुरू करने जा रहा है, ताकि ड्रग्स के खिलाफ तेजी से एक्शन लिया जा सके।
ड्रग्स के खिलाफ भारत सरकार की मुहिम में केंद सरकार का यह बड़ा कदम है। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाला NCB ने देशभर में अपना दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। NCB दस राज्यों में नए फील्ड ऑफिस खोलेगी।
बरेली, उत्तर प्रदेशफिरोजपुर, पंजाबमंडी, हिमाचल प्रदेशश्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर), अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूहदीमापुर, नागालैंड) आइजवाल, मिजोरमश्रीगंगानगर, राजस्थानमदुरै, तमिलनाडुमैंगलोर, कर्नाटकनागपुर, महाराष्ट्र
दिल्ली ड्रग्स केस में ED ने दर्द किया केस
ED ने दिल्ली में जब्त की गई ड्रग्स में मुकदमा दर्ज कर दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस ने 2 अक्टूबर को दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया था। जब्त की गई कोकीन और मारिजुआना की अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिम दिल्ली में एक किराए की दुकान से 2,080 करोड़ रुपये की कीमत की 208 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी। ED इस खेप की भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले शूल के ‘बच्चू भैया’ ने थामा NCP का दामन, अजित पवार की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव