नई दिल्ली. मुंबई मैच के हीरो अभिषेक शर्मा ने कहा, देश के लिए सेंचुरी लगाने की फीलिंग स्पेशल है. जैसे ही मुझे लगता है कि आज मेरा दिन होगा, मैं पहली गेंद से शॉट्स खेलना शुरू कर देता हूं. टीम ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया, उन्हें भी मेरा इंटेंट पसंद है. जब बॉलर 140+ स्पीड से बॉलिंग करें तो हमें तेजी से रिएक्ट करना होता है.आर्चर जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर के खिलाफ खेलते हुए आपको तेजी से रिएक्ट करना होता है. फिर भी मुझे आदिल रशीद के खिलाफ खेले शॉट्स ज्यादा पसंद आए. युवी सर हमेशा कहते हैं कि मुझे 15 से 20 ओवर तक बैटिंग करनी है और आज मैंने यही किया.
अभिषेक ने बताया शतक के पीछे किसका था दिमाग
![अभिषेक ने बताया शतक के पीछे किसका था दिमाग 1 mumbai pc 2025 02 669ce7e4462e0e121fe01c625e723e97 3x2 7cQzkD](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/mumbai-pc-2025-02-669ce7e4462e0e121fe01c625e723e97-3x2-7cQzkD.jpeg)