India vs England 5th T20I. अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. चाहे एक पारी मे सबसे अधिक छक्के हों या सबसे तेज शतक… 24 साल के अभिषेक ने रिकॉर्डबुक के ऐसे कई पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करा लिया है. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड पर 150 रन से जीत दर्ज की और सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली.
अभिषेक शर्मा ने डेढ़ घंटे में तोड़ दिए 5 रिकॉर्ड, अंग्रेजों ने किया सलाम
![अभिषेक शर्मा ने डेढ़ घंटे में तोड़ दिए 5 रिकॉर्ड, अंग्रेजों ने किया सलाम 1 Abhishek Sharma record PTIC 2025 02 9d3eb0394ce4fe1c40e04a1736ec5af4 3x2](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/Abhishek-Sharma-record-PTIC-2025-02-9d3eb0394ce4fe1c40e04a1736ec5af4-3x2-j1x9Lw.jpeg)