अभी कितना गिरेगा शेयर बाजार?

1311 VIKRANT THUMB 378x213 RuPfaP

क्या शेयर बाजार में करेक्शन शुरू हो गया है? सेंसेक्स और निफ्टी ने 27 सितंबर को अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था और तब से यह करीब 10 फीसदी तक नीचे आ गए हैं। इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में अभी बॉटम नहीं बना है और अभी यहां से 10 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है। इस सबके बीच कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है। शेयर बाजार की अब आगे कैसी चाल रहेगी और एक्सपर्ट्स का इस पर क्या कहना है, आइए जानते हैं