‘अमन-चैन की मांगी दुआ, लेकिन…’, Baba Siddique का आखिर पोस्ट; दशहरा की दी थी शुभकामनाएं

baba siddique passes away 1728761944473 16 9 pQrj00

Baba Siddique Shot: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने 3 गोलियां मारी। इस घटना को बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर अंजाम दिया गया।

चेहरे पर रुमाल बांधकर आए बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी के पेट में 2 और एक गोली सीने में मारी। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मुंबई पुलिस ने हत्या करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीसरा आरोपी फरार है। एक आरोपी उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। 

आखिर पोस्ट में अमन-चैन की मांगी दुआ

शनिवार को देश भर में दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा था। बाबा सिद्दीकी ने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट में दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए देश में अमन-चैन की दुआ मांगी थी और बदमाशों ने इसी दिन उन्हें अपनी गोली का शिकार बनाया। 

इसी साल NCP में हुए शामिल

बाबा सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस का हाथ छोड़कर NCP (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के साथ 48 साल की लंबी राजनीतिक पारी खेली थी। कांग्रेस छोड़ने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे के साथ दी थी। बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम विधानसभा से तीन बार 1999, 2004 और 2009 में विधायक रहे और महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना पड़ा था। उन्होंने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी।

ये भी पढ़ें: Baba Siddique Shot: सामने आई बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोपी की पहली फोटो, 9.9MM की पिस्टल बरामद