‘अमीरों के बहकावे में मत आओ’, ऐसा क्या बोल गए निखिल कामत की करीना कपूर की डायटीशियन ने दिया टो दूक जवाब

ruchitazerodha ljXNQH

जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने हाल ही में सिंगापुर में खानपान के कल्चर को लेकर एक टिप्पणी की थी। अब करीना कपूर की डायटीशियन रुजुता दिवेकर ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कामत ने कहा था कि सिंगापुर में लोग घर पर खाना नहीं बनाते, बल्कि बाहर खाते हैं, और अगर यह ट्रेंड भारत में भी अपनाया जाता है, तो रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के लिए यह एक ‘स्वर्णिम दौर’ साबित हो सकता है

प्रातिक्रिया दे