अमेरिका: आपसी मेलमिलाप के ज़रिये हालात में बेहतरी लाना सम्भव

image560x340cropped 1NApct

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मानवीय भावना, धैर्य और आपसी मेलमिलाप के ज़रिये अन्तत: युद्धों का अन्त किया जा सकता है. उन्होंने यूएन महासभा के 79वें सत्र में जनरल डिबेट को सम्बोधित करते हुए ध्यान दिलाया कि बर्बरतापूर्ण टकरावों के इस दौर में भी हालात को बेहतर बनाया जा सकता है और हमें यह कभी नहीं भूलना होगा.