
#RisingBharatSummit2025 | Max Estates के साहिल वचानी ने कहा, “अमेरिका इसलिए तरक्की कर पाया, क्योंकि वहां सबअर्बन शहरों का विकास हुआ. अब पूरी दुनिया में ’15 मिनट सिटी’ के मॉडल की ओर रुख हो रहा है, जिसमें आपकी ज़रूरत की हर चीज़, जैसे ऑफिस, स्कूल, अस्पताल और मनोरंजन के साधन, 15 मिनट की दूरी के अंदर होती है. हमें पूरा विश्वास है कि जेवर एयरपोर्ट इस इलाके में ऐसे विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा.” Rising Bharat Summit 2025 | अमेरिका की तर्ज पर तैयार हो रहा है NCR’ | Real Estate | Sahil Vachani