अमेरिका से भारतीयों को लेकर तीसरा विमान पंजाब पहुंचा, 112 लोगों के लेकर अमृतसर में लैंड हुआ विमान

AmericanFlight AMRITSAR gjMsRI

अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों के विमान का तीसरा बैच अमृतसर पहुंच चुका है, जिसमें कुल 112 लोग हैं। विमान रविवार रात 10 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अमेरिका से भारत भेजे गए 112 लोगों में 44 हरियाण से, 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश और एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से एक-एक हैं

प्रातिक्रिया दे