
Auto Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ रेट जारी कर दिया है और इसके झटके से आज लगातार दूसरे दिन ऑटो स्टॉक्स औंधे मुंहे गिर पड़े हैं। जानिए कि इसके चलते टाटा मोटर्स और भारत फोर्ज को करारा शॉक क्यों लगा है और एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और वे निवेश के लिए कौन-सी स्ट्रैटेजी सुझा रहे हैं?