
नवंबर महीने में पर्सनल कंज्म्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई) इंडेक्स में सालाना आधार पर 2.4 फीसदी की तेजी आई। अमेरिकी फेड के फैसले से मुरझाए अमेरिकी स्टॉक मार्केट को महंगाई के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों से संजीवनी मिली। इसके चलते शुक्रवार को अमेरिका के अहम बेंचमार्क इंडेक्स डाऊ जोन्स (Dow Jones), एसएंडपी500 (S&P 500) और नास्डाक (Nasdaq) में करीब 1 फीसदी की तेजी आई